प्रदेश की योगी सरकार ईमानदार, फर्जी एनकाउंटर की बात गलत : नसीमुद्दीन
कानपुर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ईमानदार है, लेकिन केवल ईमानदारी से कुछ नहीं होने वाला है। प्रदेश में फर्जी एनकांउटर की सूचना मिल रही है, जो गलत है। यह बात रविवार को कानपुर आए राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के प्रमुख और पूर्व की बसपा सरकार में कद्दावर मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कही। मीडिया से बातचीत के दौरान नसीमुद्दीन ने कानपुर में हुए बवाल पर कहा, दो समुदयों के बीच हुई हिंसा की घटना में प्रशासन लापरवाही से हुआ। इसमें दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। कहा, जनपद में बहुजन समाज पार्टी छोड़ने के बाद अपने मोर्चा की पहली सभा में शामिल होने आया हूं। पत्रकारों के सवाल पर बताया, राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा राजनैतिक संगठन नहीं है। भविष्य में इसे राजनैतिक दल बनाने पर विचार किया जाएगा। नसीमुद्दीन ने दावा किया कि, उनके साथ उत्तर प्रदेश में बसपा के 50 हजार कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ी है। कार्यकर्ताओं के हित व भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा। सभा में सलीम अहमद सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद रहीं।