बुचर द्वीप पर आग बुझाने का अभियान हुआ पूरा
मुंबई अपतटीय क्षेत्र स्थित बुचर द्वीप पर मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के तेल टैंक फार्म पर आग बुझाने का अभियान तीन दिन बाद आज सुबह सफलतापूर्वक पूरा हो गया जहां एक हाई स्पीड डीजल टैंक में आग लग गई थी। द्वीप को आधिकारिक तौर पर जवाहर द्वीप के तौर पर जाना जाता है और यहां मुंबई पोर्ट ट्रस्ट का समुद्री तेल टर्मिनल है। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय भाटिया ने कहा, जवाहर द्वीप पर अभियान सफलतापूर्वक पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, बीपीसीएल ( जिस टैंक में आग लगी उसकी मालिक), ओएनजीसी, राज्य योजना एजेंसी सीआईडीसीओ और महाराष्ट्र सरकार की दमकल सेवा जैसी बहु एजेंसियों ने आग पर काबू पाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया।
भाटिया ने कहा कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि शुक्रवार की शाम आसमानी बिजली गिरने से आग लगी। उसी दिन मुंबई और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई थी। उन्होंने कहा कि टैंक को ठंडा होने में अभी कुछ और घंटे लगेंगे। भाटिया ने कहा कि द्वीप पर पाइप लाइनों और अन्य आधारभूत ढांचे का पूरी तरह से निरीक्षण करने के बाद ही नियमित संचालन शुरू होगा। मुंबई दमकल विभाग के प्रमुख पीएस राहंगडाले ने कहा कि टैंक में बहुत ही कम हाई स्पीड डीजल बचा है। राहंगडाले ही मुंबई दमकल विभाग की ओर से अभियान की निगरानी कर रहे थे। बीपीसीएल के कार्यकारी निदेशक मनोहर राव ने कल बताया था कि भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड (बीपीसीएल) के टैंक नंबर 13 में आग लग गई। बुचर द्वीप पर बीपीसीएल के आठ टैंक हैं और आग केवल एक ही टैंक तक सीमित रही। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।