उत्तर प्रदेशलखनऊ

मोदी इफेक्ट : मानसी इंस्टिट्यूट में वितरित हुई ज्ञान की गंगा

लखनऊ। प्रसिद्ध समाजसेवी और पुस्तक प्रेमी प्रदीप कुमार सिंह ने लखनऊ में मानसी फैशन इंस्टिट्यूट में उपहार स्वरूप पुस्तकों का वितरण किया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार सिंह ने पुस्तकों के बारे में विस्तार से इंस्टिट्यूट के बच्चों को बताया। उन्होंने बताया कि पुस्तकें मनुष्य का विकास तो करती ही हैं, साथ ही उन्हें आत्मबल प्रदान करने के साथ-साथ एक सार्थक रास्ता भी दिखाती हैं।
प्रदीप कुमार सिंह बताते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि लोग उपहार स्वरूप फूलों के गुलदस्ते ना देकर उसकी जगह किताबों को उपहार के रूप में देना शुरू करें जो लंबे समय तक प्रेरणा बनकर व्यक्ति के पास महफूज रह सकती है। प्रदीप कुमार सिंह ने यह भी बताया कि पुस्तकें व्यक्ति को नैतिक साहस प्रदान करती हैं। वह व्यक्ति को अकेलेपन का एहसास नहीं होने देती है और व्यक्ति को अपने अंदर समाहित कर ऐसी दुनिया में विचरण करा देती हैं जहां से उसे एक अलौकिक ज्ञानपुंज भी प्राप्त हो सकता है। बस पुस्तक की सार्थकता को समझने की जरूरत होती है।
प्रधानमंत्री की अपील से प्रेरित होकर प्रदीप कुमार सिंह अब तक हजारों किताबें उपहार स्वरूप छोटे से बड़े सभी वर्ग के लोगों को वितरित कर चुके हैं। प्रदीप कुमार सिंह ने मानसी फैशन इंस्टिट्यूट की निर्देशिका मुक्ता तिवारी को डा. जगदीश गांधी की लिखित पुस्तक ’मुक्ति का एक ही मार्ग’ उपहार स्वरूप प्रदान की, पुस्कर पाकर जैसे वह हर्ष से भर उठी। प्रदीप कुमार सिंह ने इसके अलावा कई अन्य पुस्तकें मानसी फैशन इंस्टिट्यूट के अन्य सभी सदस्यों और संस्थान के सभी छात्राओं को वितरित की जिसे पाकर छात्र काफी खुश हुए।

 

Related Articles

Back to top button