नई दिल्ली (एजेंसी)। अगले लोकसभा चुनाव प्रचार की कमान प्रियंका वाड्रा को सौंपे जाने की खबरों का कांग्रेस ने खंडन किया है। सोमवार को दिनभर सुर्खियां बटोर रही प्रियंका के प्रचार की खबरें शाम होते-होते थम गई। कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी अजय माकन ने इस खबर को भाजपा की साजिश करार देते हुए खंडन किया। उन्होंने कहा इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने इसके लिए मीडिया को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहाकि दतिया हादसे को दबाने के लिए इस तरह से भ्रम फैलाया जा रहा है।