अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति की दोनों बीवियां आपस में भिड़ीं

अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी यानी ‘फर्स्ट लेडी’ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की दो पत्नियों में जंग शुरू हो गई है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी तीसरी और वर्तमान पत्नी मेलानिया ट्रंप को ‘फर्स्ट लेडी’ का दर्जा हासिल हुआ, लेकिन इसी बीच पहली पत्नी इवाना ने एक चैनल के साथ बातचीत में मजाक-मजाक में इस पर अपना दावा पेश कर दिया। इसे लेकर मेलानिया भी चिढ़ गईं और उन्होंने व्हाइट हाउस से इवाना पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने और स्वार्थवश शोर मचाने का आरोप जड़ दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति की दोनों बीवियां आपस में भिड़ींट्रंप की पहली पत्नी इवाना के ट्रंप से तीन बच्चे हैं, उनका साक्षात्कार एबीसी न्यूज के ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ कार्यक्रम में प्रसारित किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पास व्हाइट हाउस का सीधा टेलीफोन नं. है और हर दो सप्ताह में वह राष्ट्रपति से बात करती हैं।

68 वर्षीय इवाना ट्रंप ने अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के साथ अपने संबंधों को लेकर हल्का-फुल्का मजाक भी किया और कहा कि – ‘मैं व्हाइट हाउस में कॉल करना नहीं चाहती हूं क्योंकि वहां मिलानिया हैं। मैं वाकई नहीं चाहती कि ईर्ष्या जैसा कुछ दिखाई दे, क्योंकि मैं ट्रंप की पहली पत्नी हूं। ठीक है, मैं ‘फर्स्ट लेडी’हूं।’ 

इवाना ट्रंप के इसी मजाक ने व्हाइट हाउस की वर्तमान फर्स्ट लेडी की दुख्ती नब्ज दबा दी और वह भड़क उठीं। मिलानिया ट्रंप की संचार निदेशक व प्रवक्ता स्टेफेनी ग्रिशाम ने कहा कि – ‘श्रीमती ट्रंप (तीसरी और वर्तमान पत्नी मिलानिया) ने व्हाइट हाउस को बेरन (ट्रंप के छोटे बेटे) और राष्ट्रपति के लिए घर बनाया है।’ वक्तव्य में कहा गया है कि- ‘ मिलानिया को वाशिंगटन में रहना पसंद है और अमेरिका की ‘फर्स्ट लेडी’ होने के नाते वह सम्मानित महसूस करती हैं। इस उपाधि का इस्तेमाल वह बच्चों की मदद के लिए करेंगी न कि किताबों को बेचने के लिए।’ 

ग्रिशाम ने मिलानिया के हवाले से कहा कि – ‘पूर्व पत्नी के बयान में कोई दम नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और यह बयान सिर्फ लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने व स्वार्थ के लिए दिया गया है।’

वर्ष 1979 में हुआ था ट्रंप का पहला विवाह

ट्रंप का पहला विवाह इवाना के साथ 1979 में हुआ था और 13 साल बाद 1992 में उनका तलाक हो गया। वह पेशे से मॉडल और कारोबारी महिला हैं। इवाना के बाद ट्रंप ने मैपल नामक महिला से विवाह रचाया और छह साल बाद उन्हें भी तलाक दे दिया। मेलानिया उनकी तीसरी पत्नी हैं, जो फिलहाल ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में बतौर फर्स्ट लेडी रह रही हैं।

 

Related Articles

Back to top button