![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/10/russian-tourist_1507702379.jpeg)
एक रूसी पर्यटक तमिलनाडु के कांचीपुरम के एक मंदिर में तब भीख मांगने बैठ गया जब उसका एटीएम पिन ब्लॉक हो गया। ए इवांगेलिन 24 सितंबर को रूस से भारत घूमने आया था। मंगलवार को वो चेन्नई के कांचीपुरम मंदिर पहुंचा। कुछ मंदिर घूमने के बाद इवांगेलिन कुमाराकोट्टम मंदिर में लगे एटीएम कियोस्क पहुंचे, बार-बार कोशिश करने के बाद भी वो पैसे नहीं निकाल सके और उनका एटीएम ब्लॉक हो गया।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/10/russian-tourist_1507702379.jpeg)
मामला विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के संज्ञान में पहुंचा और उन्होंने ट्वीट कर इवांगेलिन से कहा- आपका देश हमारा दोस्त है। और हमारे अधिकारी जल्दी ही आपसे मिलेंगे और आपकी हर संभव मदद की जाएगी।