इस दिवाली राशि के अनुसार करेंगे ये उपाय, तो चमक जाएगी किस्मत
राशि अनुसार करें ये उपाय
मेष राशि
मेष राशि के जातकों की किसी भी वजह से 5 दिनों तक क्रोध करनें से बचना चाहिए। इस दौरान आप किसी से भी मुफ्त में कुछ भी ना लें हो सके तो भेंट में कुछ दे जरुर दें। दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी और गणेश की की पूजा लाल वस्त्रों, लाल चन्दन और लाल फूलों से करें। घर के नैत्रित्य कोण में सरसों के दीपक को रातभर जलाएं। जातक 11 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करे।वृषभ राशि
इस दिवाली के दिन नए रेशमी वस्त्र पहनें और इत्र जरुर लगायें। इस दिन किसी भी नजदीकी मंदिर में गुड़ का दान जरुर करें। इस दिन एक पीतल की डिब्बी में शहद भरकर ढक्कन अच्छे से बंद कर दें और डिब्बी को अपने घर में ही रखें। घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं। स्फटिक की माला लेकर ‘ऊँ ऐं क्लीं श्रीं’ मंत्र का जाप करें।मिथुन राशि
इस राशि के जातकों को मसालेदार और चिकनाई वाले खानें से दूर रहना चाहिए। इसके साथ ही अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें। स्त्रियों का सम्मान करें और उनका आशीर्वाद भी लें। दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी को नारियल भेंट करें। दिवाली की रात दक्षिणावर्ती संख की पूजा करें और अगली सुबह उसे हरे कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। जीवन भर धन की कमी नहीं होगी।कर्क राशि
इस राशि के जातकों को सोना धारण करके केसर का तिलक लगाना चाहिये। किसी जरूरतमंद व्यक्ति को सवा किलो उड़द की दाल का दान करें। धनतेरस की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं। अपनी माँ से इस दिन चाँदी या चावल के दानें उपहार स्वरुप लें और उसे पोटली में बाँधकर हमेशा अपने पास रखें।सिंह राशि
इस राशि के जातक गाय के घी का दीपक घर के मुख्य द्वार पर जलाएं। नेत्रहीनों को मिठाई दें और पूजा की समाप्ति के बाद शंख जरुर बजाना चाहिए। घर के नैत्रित्य कोण में रातभर सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इस दिन घर के मंदिर में श्रीयंत्र जरुर स्थापित करना चाहिए।कन्या राशि
इस राशि के जातक अपने घर की चौखट पर एक लोहे की कील ठोंक दें। रेशनी कपड़ों का आसन पूजा करते समय बिछाएं। गरीबों को भोजन करना अत्यंत ही शुभ होता है। दिवाली की रात नारियल को रुमाल में बाँधकर गल्ले या तिजोरी में रखें। माता-पिता लोग अपनी पुत्री को चाँदी की नाथ उपहार में दें।तुला राशि
इस राशि के जातकों को दिवाली के पाँचों दिन घर में गौमूत्र का छिड़काव करना चाहिए। दूध या दही का तिलक लगाना शुभ माना जाता है। इन दिनों गाय को हरा चारा या बाजरे की रोटी खिलाना शुभ होता है। दिवाली की रात को दुर्गा चालीसा का पाठ जरुर करें। अपने घर की पक्षिम दिशा में घी का और नैत्रित्य कोण में तेल का दीपक जलाएं।वृश्चिक राशि
किसी भी नजदीकी मंदिर में जाकर केले के दो पेड़ लगायें। पेड़ के देखभाल की व्यवस्था करें और फल आनें पर खुद ना खाएं। हनुमान जी के मंदिर में मोतीचूर के लड्डू, सिंदूर और लाल कपड़े चढ़ाएँ। घर के बीच में रातभर के लिए घी का दीपक जलाएं। कमलगट्टे की माला से ‘ऊँ ऐं क्लीं सौ:’ मंत्र का जाप करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।धनु राशि
अपने पिता या किसी भी बुजुर्ग व्यक्ति को भेंट में कुछ देंपीपल के पेड़ को जल दें और घी का दीपक जलाएं। हल्के नीले रंग के आसन पर बैठकर पूजा करें। पूजा के दौरान एक पान के पत्ते पर रोली या लाल चन्दन से श्री मंत्र लिखकर अपनी तिजोरी में रख लें। रोटी पर घी लगाकर गाय को खिलाएँ।मकर राशि
इस राशि के जातक घर की दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का दीपक जलाएं। दिवाली के पाँचों दिनों के दौरान मांस-मदिरा के सेवन से बचें। लक्ष्मी पूजा के दौरान रेवड़ियों या सफ़ेद तिल से बने हुए प्रसाद चढ़ाएँ। दिवाली की रात को किसी चौराहे पर तेल का दीपक जलाएं और वापस लौट आयें। ध्यान रखें दीपक को मुड़कर देखना नहीं है।कुम्भ राशि
इस राशि के जलत दिवाली की रात माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगायें। भोग लगानें के बाद खुद भी खीर ग्रहण करें। बरगद की जड़ को एक सूती धागे से बांधकर घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें। 11 हल्दी की गाँठ लेकर वक्रतुण्डाय हुम का 108 बार जाप करते हुए पीले कपड़े में बाँधकर अपनी घर की तिजोरी में दिवाली की रात रखें। जीवन में धन की कभी कमी नहीं होगी।मीन राशि
इस राशि के जातक दिवाली की रात को शनि मंदिर में तेल का दीपक जलाएं और काली उड़द का दान करें। दिवाली की रात एक बड़े दीपक में घी भरकर उसमें नौ बत्तियाँ लगाकर जलाएं और पूजा करें। घर की पक्षिम दिशा में 8 दिए जलाएंदिवाली के दिन किसी लक्ष्मी मंदिर में जाकर कमल के फूल, नारियल और सफ़ेद मिठाई का भोग लगायें। इससे आपकी धन की परेशानी समाप्त हो जाएगी।