नई दिल्ली (एजेंसी)। प्याज और अन्य फल एवं सब्जियों की कीमतों में तेजी से थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति सितंबर में और बढ़कर 6.46 प्रतिशत हो गई। इससे रिजर्व बैंक को इस माह के आखिर में अपनी मौद्रिक समीक्षा के समय नीतिगत ब्याज दर में कमी करना मुश्किल हो सकता है। मुद्रास्फीति लगातार पिछले चार माह से बढ़ रही है। अगस्त में मुद्रास्फीति 6.1 प्रतिशत थी।