2 मिलियन की रिकॉर्ड बिक्री के साथ हीरो मोटोकॉर्प ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में 20 लाख का आंकड़ा पार करने वाली पहली और एकमात्र दुपहिया कम्पनी बनी
-डी.एन. वर्मा
मोटरसाइकिल और स्कूटर की रेंज की शानदार बिक्री के आधार पर, दुनिया की सबसे बड़ी दुपहिया निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प ने इस वित्त वर्ष (2017-18) की हाल ही में समाप्त हुई दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में 20 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। पहली बार वैश्विक स्तर पर किसी दुपहिया निर्माता कम्पनी ने किसी एक तिमाही में 20 लाख का आंकड़ा पार किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने दूसरी तिमाही में 20,22,805 दुपहिया वाहन बेच कर लगातार शक्तिशाली बिक्री करते हुए पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में सेल्स में 11% वृद्धि हासिल की है। इस साल सितम्बर में, हीरो मोटोकॉर्प एक महीने में 7 लाख से अधिक दुपहिया बेचने वाली एकमात्र दुपहिया कम्पनी बन गई है। स्पलेंडर, ग्लैमर, पैशन और एचएफ डीलॅक्स मोटरसइकिलों और डुएट, माइस्ट्रो एज व प्लैजर स्कूटर सहित अपने आइकानिक ब्रांड्स की लोकिप्रय मांग के दम पर – हीरो मोटोकॉर्प इस वित्त वर्ष के छः महीनों से कुछ अधिक समय में ही 40 लाख वाहनों की बिक्री कर चुकी है।
हेड ऑफ सेल्स, मार्केटिंग एंड कस्टमर केयर, हीरो मोटोकॉर्प अशोक भसीन ने कहा, ‘‘एक तिमाही में 20 लाख का आंकड़ा पार करना वास्तव में अद्भुत और हमारे लिए गर्व की बात है। सेल्स में यह उपलब्धि हीरो के हर कर्मचारी और हमारे सभी पार्टनर्स का उत्कृष्ट टीम प्रयास है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने अपने ग्राहकों की बढ़ती हुई संख्या के आधार पर यह उपलब्धि हासिल की है जिन्होने हीरो ब्रांड्स पर हमेशा अपना भरोसा जताया है। श्री भसीन ने कहा, ‘‘वर्तमान त्यौहारी अवधि में, स्कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री में दोहरे अंकों की वृद्धि के साथ – हम घरेलू सेल्स में दस लाख से अधिक वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जो दीवाली से लगभग तीन सप्ताह पहले पूरा हो चुका है।’’ हीरो मोटोकॉर्प जो अपनी शुरूआत से कुल मिला कर 75 मिलियन इकाइयों की बिक्री कर चुकी है, ने इस समय चल रहे फीफा U-17 वर्ल्ड कप इंडिया 2017 को भी अपना भरपूर सहयोग दिया है जिसकी यह ‘नेशनल सपोर्टर’ है।
श्री भसीन ने कहा, ‘‘त्योहारी सीज़न के लिए हमारी सकल रणनीति फीफा U-17 वर्ल्ड कप 2017 के लिए हमाारे ग्राहकों के लिए कई अभिनवताओं के साथ जोड़ी गई है। इस रणनीति के अंतर्गत, हमने ट्रॉफी टूर जैसे उपभोक्ता से जुड़ने वाली गतिविधियों को प्रिंट, टेलीविज़न, डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स को उपभोक्ताओं से जोड़ा है। फीफा U-17 वर्ल्ड कप 28 अक्तूबर तक चलेगा जो पूरे त्योहारी सीजन में जारी रहेगा। दुनिया भर के 24 देषों का यह उल्लेखनीय फुटबाल आयोजन- भारत में आयोजित होने वाला पहला वैश्विक फुटबाल आयोजन है जो छः शहरों – दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई गोवा, कोची और गुवाहाटी में खेला जा रहा है।