मनोरंजन

अभिनय की बारीकियां सिखाएंगे महेश भट्ट-रज़ा मुराद

मुंबई : स्टारडम की बुलंदियां छूने की ख्वाहिश लाखों युवा देखते हैं, पर सभी इस मंज़िल तक नहीं पहुंच पाते। स्टारडम हासिल करने का माध्यम है अभिनय, जो गॉड गिफ्टिड भी हो सकता है और अभिनय का प्रशिक्षण लेकर उसे मांजना भी पड़ता है। महेश भट्ट ने ठीक ही कहा है कि बिना कैमरे का सामना किए अभिनय हर कोई कर रहा है, जो नेचुरल है, लेकिन कैमरे का डर ही नेचुरेलिटी को खत्म कर देता है इसलिए वह डर निकालना जरूरी है ताकि असली अभिनेता सामने आ सके। पिछले दिनों मौहम्मद आरिफ खान और अर्चना सिंह की स्टार फिल्म एकेडमी के उदृघाटन अवसर पर उन्होंने यही कहा कि प्रशिक्षण के जरिए युवाओं को अभिनय की बारीकिया पता चलती हैं, लेकिन सिखाने का तरीका होना चाहिए।

इसी संस्थान से अभिनेता रज़ा मुराद भी जुड़ गए हैं जो युवाओं को अभिनय का प्रशिक्षण देंगे। अहम बात तो ये है कि राजकुमार राव भी रज़ा मुराद का स्टूडेंट रहा है, जिनकी फिल्म न्यूटन भारत की तरफ ऑस्कर में जा रही है। रज़ा मुराद कहते हैं कि देश में ऐसे कई राजकुमार राव हैं, जो अभिनय के दम पर बॉलीवुड तो क्या, हॉलीवुड को भी चौंका सकते हैं, जिसके लिए प्रशिक्षण संस्थान ही उनकी अभिनय की पाठशाला हैं, जहां से निकलने के बाद ही उनका असली संघर्ष शुरू होगा और मैंने लंबे समय के बाद अभिनय सिखाने की ज़िम्मेदारी ली है और भरोसा दिलाता हूं कि इस संस्थान से निकले हर स्टूडेंट्स के हाथ में एक न एक दिन एक्टिंग का अवार्ड जरूर होगा।

Related Articles

Back to top button