फीचर्डराष्ट्रीय

तीन रुपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

cylinder_F newनई दिल्ली। सरकार द्वारा रसोई गैस डीलरों का कमीशन बढ़ाये जाने के बाद सब्सिडीशुदा रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर तीन रुपये महंगा हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि 14.2 किग्रा के प्रति सिलेंडर के लिए कमीशन तीन रुपये बढ़ाकर 43.71 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया गया है। यह निर्णय पिछले सप्ताह किया गया। इसके चलते सब्सिडी प्राप्त रसोई गैस सिलेंडर का दाम भी बढ गया है। डीलर के कमीशन इससे पहले दिसंबर 2013 में बढाया गया था। उस समय इसे 3.46 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाकर 40.71 रपये किया गया था। कमीशन की नई दर 23 अक्टूबर से प्रभावी है। दिल्ली में 14.2 किलो गैस वाला सब्सिडीशुदा एलपीजी सिलेंडर अब 414 रुपये से बढ कर 417 रपये का हो गया है। मुंबई में इसका भाव 452 रुपये होगा, जो पहले 448.50 रुपये था। डीलरों के कमीशन बढने से गैर सब्सिडी प्राप्त गैस सिलेंडर का भाव 880 रुपये से बढ़ाकर 883.50 रुपये हो गया है। कमीशन बढने से देशभर के 13,896 एलपीजी वितरक लाभान्वित होंगे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button