अद्धयात्म

कल राशि अनुसार के करें शॉपिंग, घर में नहीं होगी पैसे की कमी

धनतेरस के दिन खरीदारी करना शुभ होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करने वाले लोगों के घर में साल भर धन के देवता कुबेर और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

कल राशि अनुसार के करें शॉपिंग, घर में नहीं होगी पैसे की कमीलेकिन कम लोगों को ही पता होगा कि मां लक्ष्मी की कृपा तभी हासिल होती है, जब आप अपनी राशि के अनुसार खरीदारी करें.

जानें, धनतेरस के दिन कौन सी राशि वालों को क्या खरीदना चाहिए और क्यों…

मेष- सोने अथवा पीतल के बर्तन खरीदें ताकि स्वास्थ्य अच्छा रहे और संचय हो सके.

वृष- चांदी की मूर्ती अथवा आभूषण खरीदें ताकि उतार चढ़ाव से बच सकें और परिवार में शांति बनी रहे.

मिथुन- कांसे के बर्तन खरीदें ताकि भ्रम से बचें और धन के मामले में ठीक निर्णय ले सकें.

कर्क- चांदी का बर्तन खरीदें या सिक्का खरीदें ताकि भावनाओं पर नियंत्रण रख सकें और संपत्ति क्रय कर सकें.

सिंह- ताम्बे का बर्तन खरीदें और अगर वो जल का पात्र हो तो श्रेष्ठ ,ऐसा करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और क्रोध की आदत में सुधार होगा.

कन्या- चांदी का आभूषण सर्वश्रेष्ठ होगा और चांदी की माला सर्वोत्तम होगी, ऐसा करने से विवाह शीघ्र तय होगा और बुद्धि अच्छी रहेगी.

तुला- चांदी के लक्ष्मी गणेश खरीदें, ताकि आपका घाटा रुक जाए, नौकरी की बाधाएं दूर हों.

वृश्चिक- ताम्बे अथवा पीतल के बर्तन खरीदें ताकि वैवाहिक जीवन सुखी रहे और संतान पक्ष की बाधाएं समाप्त हों.

धनु- सोने या पीतल का सिक्का या मूर्तियां खरीदें ताकि आपका स्वभाव संतुलित रहे और वर्ष भर आप धन का अर्जन कर सकें.

मकर- कांसे या जस्ते के बर्तन खरीदें ताकि धन की बड़ी हानियों से बच सकें और वाहन का सुख मिल सके.

कुम्भ- स्टील के बर्तन खरीदें ताकि धन के मामलों में गंभीरता आये और डूबा हुआ धन वापस मिल सके.

मीन- चांदी अथवा ताम्बे के सिक्के खरीदें ताकि आपके खर्चे कंट्रोल में रहे और परिवार में वाद-विवाद न हो.

Related Articles

Back to top button