फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

पीएमओ की तर्ज पर सीएमओ बनाएंगे फडणवीस

devendra-fadnavisमुंबई। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तर्ज पर अपने कार्यालय का विकास करने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री की शपथ लेने के एक दिन बाद शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में फड़णवीस ने कहा,‘ मैं मुख्यमंत्री कार्यालय को पीएमओ की तर्ज पर विकसित करने की प्रक्रिया में लग गया हूं। मुख्यमंत्री कार्यालय को मजबूत बनाने से लंबित कामों का बोझ घटेगा।’ स्थानीय निकाय कर खत्म करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह वैट पर कारोबार कर शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय निकाय कर खत्म करने का वादा किया था। जब फडणवीस से टोलटैक्स के मुद्दे के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह कुछ विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि टोल टैक्स उपभोक्ताओं से वसूला जाता है, तो इस व्यवस्था में भी पारदर्शिता होनी चाहिए। विदर्भ के मुद्दे पर विचार के लिए अलग सरकारी तंत्र कायम करने के बारे में फडणवीस ने कहा कि पिछली सरकार इसपर काम नहीं कर पाई। मुख्यमंत्री ने कहा, हम व्यवस्था को और सरल बनाना चाहते हैं एवं अपनी प्राथमिकताएं तय करना चाहते हैं फिर उस हिसाब से फैसला करेंगे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button