श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर जिले से शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके मॉडयूल को नष्ट कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइफल्स ने लश्कर-ए-तैयबा के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके मॉडयूल को नष्ट कर दिया है। यह मॉडयूल सोपोर में हथगोले से हुए हमले में संलिप्त था। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों की पहचान सोपोर के नौपुरा निवासियों तौसीफ अहमद डार, माजिद गुल्जार, तौसीफ अहमद डार और नमीज अहमद यातू के तौर पर हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से दो हथगोले बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मॉडयूल ने 16 अक्टूबर को नौपोरा में एक मकान पर हथगोला फेंका था। पिछले एक सप्ताह में घाटी में तीन मॉडयूल नष्ट किए गए हैं जिनमें से दो सोपोर जिले में थे। एजेंसी