दुनिया को हरित क्रान्ति का संदेश देंगे देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र
अन्तर्राष्ट्रीय जियोग्राफी ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट-2017’ सीएमएस में 4 नवम्बर से
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2017’ का भव्य आयोजन आगामी 4 से 7 नवम्बर 2017 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड में प्रतिभाग हेतु बांग्लादेश, नेपाल, मॉरीशस, थाईलैण्ड एवं भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 500 बाल भूगोलविद्, भूगोल शिक्षक व ख्याति प्राप्त भूगोल शास्त्री लखनऊ पधार रहे हैं। यह जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में अन्तर्राष्ट्रीय जियोग्राफी ओलम्पियाड ”जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2017“ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या अरुणा नायडू ने दी। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती नायडू ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन के इस नाजुक दौर में छात्रों व युवा पीढ़ी को पर्यावरण की चिन्तनीय स्थिति से रूबरू कराना हम सभी का परम दायित्य है तभी आने वाली पीढ़ी इस विभीषिका को समझ पायेगी एवं इसका समाधान ढूँढ पायेगी।
अरुणा नायडू ने कहा कि वर्तमान समय में विश्वव्यापी जटिल भौगोलिक समस्याओं को सुलझाने में भूगोल विषय का अधिकतम ज्ञान काफी सहायक हो सकता है। इस तरह के आयोजनों से देश-विदेश के छात्रों को धरती के गर्भ में छिपे संसाधनों से परिचित होने में अत्यधिक सफलता मिलेगी, साथ ही पर्यावरण संवर्धन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए छात्रों को उत्साहित किया जायेगा। ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2017’ की प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए श्रीमती नायडू ने बताया कि जियोफेस्ट की प्रतियोगिताएं प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर तीन वर्गो में आयोजित की जायेंगी। इन प्रतियोगिताओं में क्रिएट योर टेस्ट (कोलाज प्रतियोगिता), जियोटून (कार्टून प्रतियोगिता), जियोटॉक (वाद-विवाद प्रतियोगिता), जियोटेक (वेव डिजाइन प्रतियोगिता), वाइस एण्ड विजन (कोरियोग्राफी प्रतियोगिता), क्विज प्रतियोगिता, एवं मॉडल डिस्प्ले प्रतियोगिता आदि प्रमुख हैं, जिसके माध्यम से देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र सारी दुनिया को हरित क्रान्ति का संदेश देंगे।
प्रेस कान्फ्रेन्स में उपस्थित सी.एम.एस. सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड के जरिए हमारा उद्देश्य है कि भूगोल एवं पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर समस्त युवा वर्ग को जागृत किया जाए जिससे हरी-भरी दुनिया की बुनियाद रखी जा सके एवं भावी पीढ़ी स्वच्छ वायु का सेवन कर सकें। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2017 का भव्य उद्घाटन आगामी 4 नवम्बर को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे सम्मानित अतिथियों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरेंगे तथापि कई प्रख्यात हस्तियों की उपस्थित समारोह की गरिमा को बढ़ायेगी। शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में 12 अन्तर्राष्ट्रीय छात्र टीमों सहित देश भर से कुल 73 छात्र टीमों के लगभग 500 छात्र प्रतिभाग करेंगे।