राष्ट्रीय

लम्बी दूरी की ट्रेनों के संचालन समय में होगी कटौती

15 मिनट से लेकर 2 घंटे तक पहले पहुंचायेंगी ट्रेनें

लखनऊ। रेलवे प्रशासन लंबी दूरी की 500 से ज्यादा ट्रेनों के यात्रा समय में 15 मिनट से लेकर दो घंटे तक की कटौती करेगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नवंबर से टाइम टेबल अपडेट कर दिया जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल के निर्देशों के बाद रेलवे ने नए टाइम टेबल पर काम किया है। इसके तहत लोकप्रिय ट्रेनों का यात्रा समय 15 मिनट से 2 घंटे तक घट जाएगा। नयी समय सारणी में प्रत्येक रेल मंडल को रख-रखाव कार्यों के लिए दो से चार घंटे का समय दिया जाएगा। कुल 51 ट्रेनों का समय एक से दो घंटे तक घट जाएगा। रेलवे प्रशासन यह बदलाव 500 से ज्यादा ट्रेनों में करेगा। रेलवे ने एक आंतरिक ऑडिट शुरू किया है। इसमें 50 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सुपरफास्ट सेवा में बदली जाएंगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक यह मौजूदा ट्रेनों की औसत रफ्तार बढ़ाने के रेल तंत्र को दुरुस्त करने का एक हिस्सा है। भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेन 95 मिनट पहले पहुंच जाएंगी। वहीं, गुवाहाटी-इंदौर स्पेशल अपनी 2330 किलोमीटर की यात्रा 115 मिनट पहले पूरा कर लेगी। कुल 1929 किमी तक का सफर तय करने वाली गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस की यात्रा 95 मिनट पहले पूरी हो जाएगी। रेलवे ने स्टेशनों पर ठहराव का वक्त भी घटाया है। इसी तरह कम आवाजाही वाले स्टेशनों पर अब ट्रेनें नहीं ठहरेंगी। लाइन और आधारभूत संरचना की बेहतरी, स्वचालित संकेतक और 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से दूरी तय करने वाले नए लिंके-हॉफमेन बुश कोचों से ट्रेन तेजी से गंतव्य तक पहुंच सकेगी।

Related Articles

Back to top button