हरिद्वार : हरिद्वार शहर के भूपतवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 44 पर हुए अवैध कब्जे को आखिरकार प्रशासन और निगम की संयुक्त टीम ने कब्जाधारी के विरोध के बीच हटा दिया है। बताते चलें कि उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 44 पर पिछले दिनों अवैध कब्जे की शिकायत आई थी। विद्यालय के सहायक अध्यापक डॉ. मदनपाल की शिकायत के बावजूद कब्जा न हटने से स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष पनप रहा था। स्थानीय निवासी लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी, राजीव, आशु राय, मोहित त्रिपाठी, रजत शर्मा, मनीष जोशी, उमेश पांडे, दिनेश, राजकुमार अग्रवाल आदि ने विद्यालय से कब्जा न हटने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
साथ ही गत शनिवार को प्रदर्शन भी किया था। छुट्टियों में सरकारी स्कूल पर कब्जे की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। सिटी मजिस्ट्रेट मनीष कुमार के निर्देश पर रविवार को तहसीलदार सुनैना राणा के नेतृत्व में प्रशासन और निगम की संयुक्त टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। इस दौरान कब्जाधारी कथित भाजपा नेता ने कोर्ट से स्टे की जानकारी दी। हालांकि वह इससे संबंधित कोई दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं कर पाया। टीम ने मौके से मलबा और एक ट्रैक्टर- ट्राली को भी जब्त किया। प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। टीम में लेखपाल प्रवीण त्यागी, कर अधीक्षक राहुल कैंथोला, आरएस रावत, जेई अब्दुल रऊफ आदि शामिल रहे।