अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

बड़ी खबर: हिजबुल मुजाहिद्दीन चीफ सैयद सलाहुद्दीन के घर पर NIA की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच सुरक्षा (एनआईए) एजेंसी ने गुरुवार को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के चीफ सैयद सलाहुद्दीन के ठिकानों पर छापेमारी की है।  ये छापेमारी जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित सलाहुद्दीन के घर पर हुई है। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनआईए ने सुबह करीब 7 बजे  छापेमारी की।
बड़ी खबर: हिजबुल मुजाहिद्दीन चीफ सैयद सलाहुद्दीन के घर पर NIA की छापेमारीबताया जा रहा है कि एनआईए ने सलाहुद्दीन के घर से जरूरी कागजात बरामद किए हैं। हालांकि, इनसे जुड़ी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

इससे पहले बुधवार को एनआईए ने सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ को 2011 के टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया है। शाहिद सऊदी अरब में रह रहे हिजबुल आतंकी एजाज अहमद भट्ट के संपर्क में था, उसपर घाटी में आतंकी घटनाओं के लिए फंड जुटाने और उनको बढ़ावा देने का आरोप है।

शाहिद जम्मू कश्मीर के सिंचाई विभाग में काम करता है और वहां के बडगाम में स्थित अपने घर में रहता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, शाहिद ने मान लिया है कि उसने एजाज को वेस्टर्न यूनियन के जरिए पैसे ट्रांसफर किए थे। NIA का कहना है कि फंड सऊदी और भारत दोनों तरफ से ट्रांसफर हुए थे।

जो पैसा ट्रांसफर हुआ वह कथित रूप से हिजबुल को फंड देने के लिए था, यह पैसा 2011, 2012, 2013 और 2014 में यूसुफ को चार किश्तों में भेजा गया था। एनआईए के मुताबिक, दोनों ने कई बार फोन पर भी बात की थी।

2011 के टेरर फंडिंग केस में छह और आरोपी भी थे। जिसमें से चार (गुलाम मोहम्मद भट्ट, मोहम्मद सादिक गनी, गुलाम जिलानी लीलू, अहमद डग्गा) तिहाड़ में बंद हैं और बाकी दो (मोहम्मद मकबूल पंडित और एजाज भट्ट) फरार हैं।

 

Related Articles

Back to top button