आमिर खान और ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसिम स्टारर फिल्म ‘सीक्रट सुपरस्टार’ की सफलता पर फिल्म की स्टार कास्ट ने जम कर पार्टी की। देखिए तस्वीरें![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/10/secret-superstar_1509095870.jpeg)
पार्टी में फिल्म के सभी स्टार बेहद खूबसूरत नजर आए। फिल्म की लीड हीरोइन ‘इंसिया’ यानी जायरा बहुत की क्यूट दिखी। गौर हो कि फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/10/secret-superstar_1509095923.jpeg)
आमिर के फैंस ने और लोगों ने फिल्म को बहुत पंसद किया है। डायरेक्टर अद्वैत चंदन की इस फिल्म में जायरा ने एक सिंगर लड़की का किरदार अदा किया है, जो एक सुपरस्टार बनना चाहती है।![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/10/secret-superstar_1509096000.jpeg)
खास बात ये है कि बांद्रा में हुई इस पार्टी में आमिर की पत्नी किरन राव भी नजर आई। फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर भी पार्टी में देखे गए। आपको बता दें कि ये जायरा और आमिर खान की ये पहली फिल्म नहीं है।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/10/kiran-raw_1509096086.jpeg)
इससे पहले जायरा और आमिर फिल्म ‘दंगल’ में एक साथ काम कर चुके हैं। ‘दंगल’ में जायरा ने आमिर की बड़ी बेटी का किरदार निभाया था, जिसके बाद से लोग उसे ‘दंगल गर्ल’ के नाम से भी जानते हैं।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/10/aa_1509096128.jpeg)