गुजरात : CM विजय रुपानी का कांग्रेस नेता अहमद पटेल पर आरोप, IS आतंकी से हैं उनके संबंध
नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद अहमद पटेल पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने गंभीर आरोप लगाया है। रूपाणी ने कहा कि भरूच के अस्पताल से जिन आईएस आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है, अहमद पटेल उस अस्पताल के ट्रस्टी रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल के संरक्षण वाले अस्पताल में आईएस के आतंकी नौकरी करते थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अहमद पटेल से इस्तीफा मांगा है। गुजरात एटीएस ने आईएस ने हाल ही में आईएस के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था।
सीएम रूपाणी ने कहा कि खूंखार आतंकी मोहम्मद कासिम जिस भरुच अस्पताल में नौकरी करता था, उसके कर्ता-धर्ता अहमद पटेल ही हैं। हालांकि कांग्रेस ने सफाई दी है कि अहमद पटेल ने इस अस्पताल से साल 2014 में इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं, साल 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से अस्तपाल का उद्घाटन करवाया था। वहीं, कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने मामले में सफाई देते हुए कहा कि मेरे ऊपर बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार हैं। मैं आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए गुजरात एटीएस की तारीफ करता हूं। साथ ही आतंकियों के खिलाफ कड़ी और जल्द कार्रवाई करने की मांग करता हूं।