कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, 2 कर्मचारी जिंदा जल मरे
लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित नरही में कपड़े के एक गोदाम में भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। देर रात दिल को दहला देने वाले हादसे के दौरान लगी आग में 2 कर्मचारी जिंदा जल गए। मरने वालों की पहचान सीतापुर जिले के रामपुर निवासी सिलाई कारीगर राधेश्याम (50) और बाराबंकी जिले के जहांगीरा बाद निवासी कपड़े प्रैस करने वाले अनिल (25) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, नरही निवासी हीरालाल कु करेजा की घर से कुछ ही दूरी पर मेन बाजार नरही के रामतीर्थ मार्ग पर 3 मंजिला बिल्डिंग में नीचे दुकान है। जबकि ऊपर के तलों में उन्होंने गोदाम और कारखाना बना रखा है। हीरा हौजरी में स्कूलों की ड्रैस बनाने का काम होता है। यहां तीसरी मंजिल पर गोदाम में आग लग गई। तीसरी मंजिल पर स्कूल की ड्रैस का गोदाम था और नीचे शोरूम स्थित है।
कंट्रोल रूम पर रात करीब 1.25 बजे कपड़े के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। इस पर दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुईं। जब तक अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग लगने से पूरा गोदाम धू-धू कर जल गया। बताया जा रहा है कि गोदाम में सो रहे 2 मजदूर भी जिंदा जल गए। हजरतगंज फायर स्टेशन की 6 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।