राष्ट्रीय
भाजपा ने पर्यटन मंत्री अल्फोंस को राजस्थान में उपचुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार
नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कनन्नथानम 16 नवंबर को राजस्थान में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार होंगे। भाजपा ने एक बयान में कहा कि पार्टी ने कनन्नथानम को राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू के उप राष्ट्रपति बनने के बाद राज्यसभा की यह सीट खाली हुई है। इस उप चुनाव के लिए 30 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह नवंबर होगी। पूर्व नौकरशाह अल्फोंस को पिछले महीने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। वह पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं।