उत्तर प्रदेशराज्य

UP: गोंडा में इनोवा समेत ड्राइवर अरेस्ट, मंत्री के काफिले से कुचलकर हुई थी बच्चे की मौत

गोंडा. 29 अक्टूबर को यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले से कुचलकर 8 साल के बच्चे की मौत हुई। सोमवार को सपा का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। साथ ही उन्हें ढाई लाख की आर्थिक मदद भी दी। वहीं, 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने बच्चे को रौंदने वाली इनोवा गाड़ी को ड्राइवर समेत अरेस्ट कर लिया। बता दें, हादसे में सीएम योगी ने इस मामले में दुख जताते हुए परिजन को 5 लाख रु. मदद का एलान भी किया था। UP: गोंडा में इनोवा समेत ड्राइवर अरेस्ट, मंत्री के काफिले से कुचलकर हुई थी बच्चे की मौत

अखिलेश के निर्देश पर मंत्री पहुंचे पीड़ित के घर …

– जानकारी के मुताबिक, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक बच्चे के परिजनों से मिलने पहुंचा। 
– वहीं, अखिलेश द्वारा दी गई ढाई लाख की आर्थिक मदद भी दी। इसमें पूर्व कृषि मंत्री और सपा नेता विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह और अन्य सपा नेता शामिल थे।

नहीं रुका था काफिला- बच्चे की कुचल कर हुई थी मौत

– गोसाईं पुरवा निवासी 8 साल का बच्चा शिवा सड़क के किनारे खेल रहा था। इसी बीच राजभर का काफिला निकला और बच्चा हूटर की आवाज सुनकर भागने लगा।
– इस दौरान काफिले के वाहन से कुचलकर उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद भी मंत्री का काफिला नहीं रुका, जिससे ग्रामीण नाराज हो गए। वहीं, मंत्री की असंवेदनशीलता पर ग्रामीण भड़क गए थे।
– ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया था कि पुलिस ने जबरदस्ती लाश हटवाने की कोशिश की, वहीं एक घंटे के विवाद के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे कोतवाली ले आई। 
– करनैलगंज के इंस्पेक्टर सदानंद सिंह के मुताबिक, ”30 अक्टूबर को भभुवा में चेकिंग के दौरान गाड़ी पकड़ी गई है। अम्बेडकरनगर के टांडा निवासी रामजीत राजभर ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।”

मंत्री ने कहा था- मामले की सीएम को जानकारी दे दी है

ओम प्रकाश राजभर ने कहा था- ”मेरे काफिले की गाड़ी से एक्स‍िडेंट नहीं हुआ है। किस गाड़ी से एक्स‍िडेंट हुआ है इसकी जानकारी मैं खुद कर रहा हूं। इस पूरे मामले से मैंने सीएम को अवगत करा दिया है। सीएम ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं।”

Related Articles

Back to top button