मनोरंजन

सत्य घटनाओ पर आधारित थ्रिलर फिल्म है ‘मर्डर एट कोह ए फिज़ा’

दर्शकों के सोचने का नजरिया बदलने के साथ ही सिनेमा में भी काफी बदलाव नज़र आ रहा है। अधिकांश फिल्मों की कहानियां सत्य घटनाओं से जुड़ी हुई हैं जिससे लोग उस फिल्म के साथ खुद को भावनाओं के स्तर पर जोड़ पा रहे हैं और महसूस कर रहे हैं कि ऐसा हमारे आसपास भी कहीं न कहीं घटित हुआ है। ऐसी फिल्मों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। ऐसी ही एक फिल्म है ‘मर्डर एट कोह ए फिज़ा’ जो भोपाल शहर की एक पॉश कालोनी में हुए सनीसनीखेज हत्याकांड पर आधारित है। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग भी भोपाल में ही की गई है। जयविरात्रा एंटरटेनमेंट बैनर तले निर्मित इस फिल्म का फस्र्ट लुक मुंबई में लॉन्च किया गया है। 
फिल्म के तीन पोस्टर काफी दिलचस्प हैं। पहले पोस्टर में झील को देखते हुवे एक प्रेमी जोड़े को दिखाया गया है। दूसरा पोस्टर एक प्रेम कहानी और जुनून व तीसरा पोस्टर जिज्ञासा से भरा हुआ काले शेड का है। फिल्म की कहानी मूल रूप से एक हत्याकांड से जुड़ी है और इसे उसके पोस्टर द्वारा चित्रित किया गया है। निर्माता मनोज नंदवाना कहते हैं कि एक विशेष मार्केटिंग स्ट्रॅटजी के तहत फिल्म के अभिनेताओं के नाम अभी पोस्टर या किसी और मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा नहीं किया गया है। यह थ्रिलर फिल्म प्रेमियों के लिए  एक अच्छा अनुभव देगी। फिल्म के निर्देशक दिवाकर नाईक के अनुसार फिल्म शुरू से अंत तक दर्शकों को थ्रिल का अनुभव देगी। 

Related Articles

Back to top button