अन्तर्राष्ट्रीय

सिंगापुर ने ‘विभाजनकारी शिक्षा’ देने को लेकर दो इस्लामी प्रचारकों पर लगाया प्रतिबंध

सिंगापुर| सिंगापुर ने दो विदेशी इस्लामी प्रचारकों को ‘‘अलगाववादी और विभाजनकारी शिक्षा’’ देने को लेकर देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सिंगापुर की सरकार ने आज कहा है कि बहु-जातीय और बहु-धार्मिक समाज में यह चीजें अस्वीकार्य है. यह फैसला इस्लामिक रिलिजियस काउंसिल ऑफ सिंगापुर, सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड और मैरीटाइम एंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर के परामर्श से लिया गया है.

 सिंगापुर ने ‘विभाजनकारी शिक्षा’ देने को लेकर दो इस्लामी प्रचारकों पर लगाया प्रतिबंध

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कहा कि जिम्बाब्वे के इस्माइल मेंक और मलेशिया के हैसलिन बहरिम को सिंगापुर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. चैनल न्यूज एशिया के मुताबिक, यह कदम तब उठाया गया है जब पिछले साल 25 से 29 नवंबर तक इस दोनों ने सिंगापुर में धार्मिक उपदेश दिया था.

उसमें कहा गया कि इस्माइल को ‘‘अलगाववादी और विभाजनकारी शिक्षा’’ का प्रचार करने के लिए जाना जाता है. इससे पहले सिंगापुर में इस्माइल और हैसलिन के कई कार्यक्रमों की अुनमति देने से संबंधित आवेदनों को खारिज कर दिया गया था. इस तरह के विभाजनकारी विचार असहिष्णुता और अलगाववाद को बढ़ाता है जो सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाएगा और समुदायों के बीच भेदभाव बढ़ेगा.

Related Articles

Back to top button