अन्तर्राष्ट्रीय

पाक जेल में कैद भारतीय ने लगाई गुहार कहा- ‘मत करो जासूस जैसा सलूक’

पेशावर| पेशावर की एक जेल में कैद भारतीय नागरिक हामिद नेहाल अंसारी ने एक याचिका दायर कर अनुरोध किया है कि उनके साथ जासूस जैसा सलूक नहीं किया जाए क्योंकि वह सरकार विरोधी गतिविधियों में संलिप्त नहीं थे. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक मुंबई निवासी अंसारी ने याचिका में अपनी सजा में छूट की मांग की है.

पाक जेल में कैद भारतीय ने लगाई गुहार कहा- 'मत करो जासूस जैसा सलूक'

यह याचिका उनकी ओर से अधिवक्ता काजी मुहम्मद अनवर ने दायर की. याचिका में कहा गया है कि अंसारी को पाकिस्तान में सरकार विरोधी किसी गतिविधि में संलिप्त नहीं पाया गया बल्कि वह देश में बगैर उपयुक्त दस्तावेज के घुसे थे. इसलिए, जेल में लंबा समय बिताने के बाद उनके पास सजा में छूट का अधिकार है.

उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय एक पीठ ने रक्षा एवं गृह मंत्रालयों तथा खैबर पख्तूनख्वा सरकार को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. मुंबई निवासी अंसारी को अफगानिस्तान से पाकिस्तान में अवैध रूप से घुसने को लेकर 2012 में गिरफ्तार किया गया था. दरअसल, इंटरनेट पर एक लड़की से उसकी कथित तौर पर दोस्ती हुई थी. पेशावर केंद्रीय कारागार में पिछले साल कैदियों के हमले में वह घायल भी हुआ था.

Related Articles

Back to top button