कोलकाता। पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को 30 नवम्बर को यहां एक रैली करने की अनुमति देने से शुक्रवार को इनकार कर दिया। शहर पुलिस ने कहा कि रैली की अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि भाजपा यह बताने में विफल रही है कि रैली में कितने लोगों के आने की उम्मीद है। भाजपा ने कहा है कि यह निर्णय पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण है और इसके खिलाफ 24 नवम्बर को अदालत में जाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा के एकमात्र विधायक शामिकभट्टाचार्य ने कहा कि इस निर्णय से साबित होता है कि कोलकाता पुलिस राज्य में सत्तरूढ़ तृणमूल कांग्रेस की अग्रिम इकाई बन गई है। तृणमूल कांग्रेस विपक्षी पार्टियों की आवाज को दबाना चाहती है लेकिन लोग इसका जवाब देंगे। एजेंसी