UP: बंद हो गई अल्पसंख्यक शादी अनुदान योजना, जानें क्यों
गोरखपुर। अल्पसंख्यक समुदाय की गरीब बेटियों के लिए चलाई जा रही शादी योजना बंद कर दी गई है। अल्पंसख्यक विभाग को इस संबंध में काई सूचना नहीं है जबकि सरकारी वेबसाइट से भी योजना को हटा लिया गया है। तीन माह से कोई नया आवेदन नहीं हुआ है जबकि पूर्व में किए गए आवेदनों के बारे में विभाग कोई सूचना नहीं दे पा रहा है।
इस योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए 20 हजार रुपये दिए जाते थे। शादी अनुदान योजना पर रोक लगाने से आवेदकों में मायूसी है। अल्पंसख्यक समुदाय के 400 से ज्यादा लोगों ने पुत्रियों की शादी अनुदान के लिए आनलाइन आवेदन किया था। अचानक शादी अनुदान योजना बंद किए जाने से लोगों की उम्मीदें टूटती नजर आ रही हैं।
अल्पसंख्यक वर्ग के ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजार रहे हों उनकी बेटियों के हाथ पीले करने में सरकार आर्थिक मदद देती है। इसे शादी अनुदान के नाम से जाना जाता है। योजना के तहत पुत्रियों की शादी के लिए 20 हजार रुपये उनके अभिभावकों को दिए जाते हैं। गोरखनाथ के जावेद और तुर्कमानपुर के मोहम्मद इकबाल ने बताया कि पांच माह पहले आवेदन किया था, लेकिन योजना का लाभ नहीं मिला। लोगों से कर्ज लेकर बेटी की शादी का फर्ज अदा किया।
इस संबंध में संजय कुमार मिश्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि सरकार ने शादी अनुदान योजना को बंद नहीं किया है। शासन स्तर से इस संबंध में कई सूचना नहीं मिली है। हो सकता है कि कुछ संशोधन के बाद इसे फिर से शुरू किया जाए।