अन्तर्राष्ट्रीय

…तो ये थी वजह इसलिए डिएक्टिवेट हो गया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट

नई दिल्ली: विश्व के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट @realdonaldtrump कुछ समय के लिए अचानक डिएक्टिवेट हो गया. यह भारी भूल ट्विटर की ओर से हुई थी. घटना गुरुवार की है. जहां राष्ट्रपति ट्रंप का अकाउंट करीब 11 मिनट तक बंद रहा....तो ये थी वजह इसलिए डिएक्टिवेट हो गया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट

वहीं ट्विटर ने इसे मानवीय भूल करार देते हुए कहा है कि कंपनी में काम कर रहे एक कर्मचारी की गलती की वजह से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट करीब 11 मिनट तक बंद रहा. गलती का पता चलते ही इसे फौरन ठीक किया गया और उनका अकाउंट फिर से एक्टिवेट कर दिया गया है.

 
Twitter Government 

@TwitterGov

 

Earlier today @realdonaldtrump’s account was inadvertently deactivated due to human error by a Twitter employee. The account was down for 11 minutes, and has since been restored. We are continuing to investigate and are taking steps to prevent this from happening again.

 

बता दें कि ट्रंप ने अब तक अपने आधिकारिक अकाउंट से करीब 36 हजार 3 सौ ट्वीट किए हैं और उन्हें 41.1 मिलीयन यानी करीब 4 करोड़ 17 लाख लोग ट्विटर पर फॉलो करते हैं लेकिन खास बात यह है कि अकाउंट डिएक्टिवेट होने पर किसी ने भी ट्वीट कर आपत्ती नहीं जताई. वहीं व्हाइट हाऊस की ओर से भी इस बारे में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं देखने को मिली है.

ट्वीटर ने ट्रंप के खाते को रिस्टोर कर दिया है और इस संदर्भ में कहा है कि वह इससे जुड़ी हर समस्या की जांच कर रहा है. जिस कर्मचारी से यह गलती हुई थी कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया है.

 
Twitter Government 

@TwitterGov

 

Through our investigation we have learned that this was done by a Twitter customer support employee who did this on the employee’s last day. We are conducting a full internal review. https://twitter.com/TwitterGov/status/926238960594178048 

 

अकाउंट एक्टीवेट होने के बाद ट्रम्प का पहला ट्वीट कर रिपब्लिकन पार्टी की टैक्स कटौती योजना के बारे में जानकारी दी.

 
Donald J. Trump 

@realDonaldTrump

 

Great Tax Cut rollout today. The lobbyists are storming Capital Hill, but the Republicans will hold strong and do what is right for America!

 

बता दें कि ट्रंप ने साल 2009 में ट्वीटर पर अपना अकाउंट बनाया था और तब से ही वह इस पर अपनी प्रतीक्रियएं दे रहे हैं. इस समय वह अपनी नीतियों की जानकारी लोगों को ट्वीटर के माध्यम से दे रहे हैं. वहीं साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्होंने अपने विरोधियों पर टवीटर के जरिए निशाना साथा था.

 
 
 

Related Articles

Back to top button