अन्तर्राष्ट्रीय

कश्मीर पर खास नजर रखता था ओसामा बिन लादेन

वाशिंगटन (एजेंसी)। ओसामा बिन लादेन कश्मीर में चल रही गतिविधियों और 2008 मुंबई हमला मामले में पाकिस्तान-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमेन हेडली के खिलाफ चल रहे मुकदमे के घटनाक्रमों पर पैनी नजर रखता था। साल 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद स्थित एक परिसर पर अमेरिकी कार्रवाई में अलकायदा संस्थापक को मार गिराए जाने के दौरान जब्त किये गए दस्तावेजों में उक्त बात कही गई है।कश्मीर पर खास नजर रखता था ओसामा बिन लादेन

सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) ने मई 2011 में जब्त की गई फाइलों में से और 4,70,000 फाइलें कल सार्वजनिक कीं। अमेरिकी नौसेना की सील टीम ने एबटाबाद परिसर में घुसकर ओसामा को मार गिराया था। फाइलों में ओसामा के बेटे की शादी का वीडियो और सऊदी में जन्मे आतंकवादी की डायरियां शामिल हैं। दस्तावेजों से खुलासा हुआ कि ओसामा लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हेडली की गिरफ्तारी की खबरों पर करीबी नजर रखे हुए था और भारत के कुछ शीर्ष प्रकाशनों का नियमित पाठक था।

Related Articles

Back to top button