व्यापार

267 अंकों की तेजी से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स

sensexमुंबई। शेयर बाजार में शुक्रवार को तीन सप्ताह में सबसे अच्छी तेजी दर्ज की गई। कोटक महिंद्रा-आईएनजी वैश्य के विलय की घोषणा से बैंकों के शेयरों में आई तेजी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 267 अंक की तेजी के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75.45 अंक की तेजी के साथ नई ऊंचाई पर बंद हुआ। अमेरिकी शेयरों में गुरुवार को अच्छी तेजी से पूरे वैश्विक बाजारों में माहौल सकारात्मक रहा। कारोबारियों के अनुसार संसद के शीतकालीन सत्र में सुधारों को आगे बढ़ाये जाने की उम्मीद से भी धारणा मजबूत हुई। साथ ही बुनियादी ढांचे के विकास के लिये तेजी से मंत्रिमंडल की मंजूरी से भी धारणा को बल मिला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भी सुधार हुआ और यह 61.78 पर कारोबार कर रहा था। रुपया कल नौ महीने के निम्न स्तर 62.25 पर चला गया था। बैंक खंड के अलावा पूंजीगत वस्तुओं, उपभोक्ता टिकाऊ, तेल एवं गैस, एफएमसीजी, वाहन, रीयल्टी तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में तेजी से भी बीएसई सेंसेक्स 267.07 या 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई 28,334.63 पर बंद हुआ। इससे पहले, 17 नवंबर को यह रिकॉर्ड 28,177.88 अंक पर बंद हुआ था। एजेंसी

Related Articles

Back to top button