एयर इंडिया की तरफ से देश के सैनिकों को तोहफा, मिलेगी पहले बोर्डिंग की सुविधा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एयर इंडिया ने देश के सैनिकों को नायाब तोहफा दिया है। सैनिकों की सेवाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए एयर इंडिया उन्हें अन्य यात्रियों से पहले बोर्डिंग करने की सुविधा देगी।
एयर इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सरबजोत सिंह ओबरॉय ने कहा कि हमने सैनिकों को उनकी सेवा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए यह फैसला लिया है कि सेना, एयर फोर्स और नेवी को हमारी फ्लाइटस में पहले बोर्डिंग करने के लिए आमंत्रित करेंगे। ओबेरॉय ने लिखा है कि आदेश को सभी एयर इंडिया उड़ानों पर स्वतंत्रता दिवस लागू किया जाना है।
ओबेरॉय ने अंग्रेजी अखबार से कहा कि बिजनेस क्लास और फस्र्ट क्लास में यात्रा करने वाले सैनिकों को भी यह सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश सैनिकों की सेवाओं के प्रति कृतज्ञ है।और हम इस सेवा के जरिये अपने सैनिकों के योगदान को सम्मान देना चाहते हैं।मंगलवार से एयर इंडिया की फ्लाइट्स देश के सैनिकों के लिए पहले अनाउंसमेंट करवाएंगी। एयर इंडिया ने अपने निर्देशों को ग्राउंड लेवल के अधिकारियों और बोर्डिंग गेट के स्टाफ तक पहुंचा दिया है।