स्वास्थ्य

चॉकलेट सभी के लिए अच्छा, बशर्ते ज्यादा न खाए

हार्ट पेशेंट्स के लिए ज्यादा फायदेमंद है चॉकलेट

न्यूर्याक (एजेंसी)। हृदय रोग से बचना चाहते हैं तो चॉकलेट खाने की सलाह डॉक्टर देते हैं लेकिन सवाल उठता है कि कौन सी चॉकलेट हमारे लिए कितनी सही है। डॉ. बीकेएस चौहान कहते हैं कि चॉकलेट सभी के लिए अच्छा है, बशर्ते इसे ज्यादा न खाया जाए। हार्ट पेशेंट्स के लिए तो यह और भी ज्यादा फायदेमंद है। डार्क चॉकलेट शुगर, कोको बटर, कोको सॉलिड और बहुत कम मात्रा में दूध के मिश्रण से बना होता है। इसमें मिठास कम और हल्का कड़वापन होता है।

चॉकलेट सभी के लिए अच्छा, बशर्ते ज्यादा न खाए

100 ग्राम डार्क चॉकलेट में 70 से 85 प्रतिशत तक कोको होता है जबकि 11 ग्राम फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर और मैंगनीज भी होता है। बची मात्रा में पोटैशियम, फॉस्फॉरस, जिंक और सेलेनियम होता है। यह ऐंटीऑक्सिडेंट का काम भी करता है। डार्क चॉकलेट रक्तचाप को दुरुस्त रखता है और हार्ट की बीमारियों से बचाता है। कई स्टडीज में यह बात साबित हुई है कि डार्क चॉकलेट, खून को धमनियों तक आसानी से पहुंचाने में मदद करता है और उनके लचीलेपन को बरकरार रखता है।

साथ ही यह वाइट ब्लड सेल्स को रक्त धमनियों की दीवार पर चिपकने से भी रोकता है। ऐसे में चॉकलेट खाने से धमनी में अवरोधक की समस्या दूर की जा सकती है। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन डार्क चॉकलेट में मौजूद फ्लैवनॉल्स हमारी स्किन को सन डैमेज से बचाता है। एक बार चॉकलेट फेशल करवाएं और अपनी स्किन पर इसका जादू देखें। इससे आपकी स्किन ग्लो और शाइन करने लगेगी।अब बात करते हैं वाइट चॉकलेट की।

अगर आपको वजन बढ़ाना है तो यह चॉकलेट आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। दरअसल, इसमें फैट भरपूर होता है जबकि चॉकलेट नहीं होता। इसे कोको बटर, मिल्क फैट, मिल्क पाउडर और शुगर से बनाया जाता है। इसके अलावा इसमें वनीला फ्लेवर का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मौजूद लेसिथिन नामक पदार्थ वजन बढ़ाने में मदद करता है। ऐसे में यह दुबले-पतले लोगों के लिए फायदेमंद है। डार्क चॉकलेट को कम पसंद करने वाले अकसर मिल्क चॉकलेट खाते हैं। मिल्क चॉकलेट खाने से हमारा मस्तिष्क स्वस्थ्य रहता है।

Related Articles

Back to top button