रॉस टेलर ने खोला राज, किसकी मदद से उन्होंने सहवाग को हिंदी में दिए मजेदार जवाब
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में मैदान के बाहर जिस बात की चर्चा सबसे ज्यादा हुई वह है सहवाग और रॉस टेलर के बीच सोशल मीडिया पर हुई मजेदार बातचीत. इस मजेदार भिड़ंत में सबसे रोचक बात ये है कि टेलर ने सहवाग को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर सारे जवाब हिंदी में दिए. अब इस सीरीज के खत्म होने के बाद आखिरकार रॉस टेलर ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर लिखी गई बेहतरीन हिंदी के पीछे कौन था.
सीरीज खत्म होने के बाद टेलर ने इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट में बताया कि उनकी हिंदी लिखने वाले उनके साथी खिलाड़ी ईश सोढ़ी और देव थे. टेलर ने लिखा, ‘हमेशा की तरह इस बार भी भारत का दौरा आनंददायक रहा-वीरेंद्र सहवाग के साथ नोकझोक में इस फोटो में मौजूद दो लोग जिम्मेदार थे. शुक्रिया देव और ईश सोढ़ी. एक आखिरी संदेश के साथ साइन ऑफ कर रहा हूं, धुलाई और सिलाई आने वाले समय में जारी रहेगी
As always India it was a pleasure. FYI – the two responsible for helping me with banter with @virendersehwag are here in this photo, thanks Dev and @ic3_odi , signing off with one last message: Dhullai aur Silaai Anne waale samay mein jaari rahegi ☺️#India #indvnz #Mumbai #darji
A post shared by Ross Taylor (@rossltaylor3) on
Virender Sehwag
✔@virendersehwag
Dhulaai ke baad silaai, but well played NZ.Never feel very bad losing against NZ because they are such nice guys,but sweet victory for India https://twitter.com/RossLTaylor/status/927121062239920128 …
सहवाग के इस ट्वीट के बाद टेलर के जवाब पढ़कर फैंस हैरान रह गए क्योंकि टेलर ने बेहतरीन हिंदी में जवाब दिया था. टेलर ने लिखा, ‘शुक्रिया वीरेंद्र सहवाग भाई अगली बार अपना ऑर्डर टाइम पे भेज देना सो मैं आपको अगली दिवाली के पहले डिलीवर कर दूंगा…हैपी दिवाली.’
ये मजेदार नोकझोक यहीं नहीं रुकी और राजकोट टी20 में न्यूजीलैंड की जीत के बाद टेलर ने सहवाग को छेड़ते हुए एक टेलर के दुकान की तस्वीर के साथ लिखा, ‘वीरेंद्र सहवाग राजकोट में मैच के बाद दर्जी (टेलर) की दुकान बंद, अगली सिलाई त्रिवेंद्रम में होगी…जरूर आना.’
@virendersehwag #Rajkot mein match k baad, #darji (Tailor) Ki dukaan band. Agli silai #Trivandrum mein hogi… Zaroor Aana. #India #IndvNZ
A post shared by Ross Taylor (@rossltaylor3) on
सहवाग ने इसका जवाब तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया की जीत के बाद देते हुए लिखा, ‘धुलाई के बाद सिलाई, लेकिन न्यूजीलैंड अच्छा खेली. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का कभी बुरा मत मानों क्योंकि वे बहुत अच्छे हैं, लेकिन भारत के लिए बेहतरीन जीत.’
सहवाग और टेलर के बीच भारत-न्यूजीलैंड की पूरी सीरीज के दौरान चली इस मजेदार भिड़ंत का फैंस ने खूब लुत्फ उठाया. भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-1 से मात देने के बाद टी20 सीरीज में भी 2-1 से जीत हासिल की.