देहरादून: वियतनाम में चल रही एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के महिला वर्ग में उत्तराखंड की प्रियंका चौधरी ने देश के लिए कांस्य पदक जीता। प्रियंका पिछले तीन साल से नेशनल चैंपियन हैं। मूल रूप से काशीपुर की रहने वालीं प्रियंका चौधरी ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वह उत्तराखंड से एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं, जो एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
बुधवार को खेली गई क्वार्टर फाइनल बाउट में प्रियंका ने 60 किग्रा भारवर्ग में खेलते हुए श्रीलंका की मुक्केबाज को हराया। इसके बाद सेमीफाइनल में प्रियंका का सामना कोरिया की मुक्केबाज से हुआ, लेकिन वे यह बाउट हार गईं। सेमीफाइनल में हार के बाद प्रियंका को कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा।
बता दें कि प्रियंका चौधरी रेलवे के लिए खेलती हैं और उससे पहले उत्तराखंड से खेलते हुए स्टेट चैंपियन भी रह चुकी हैं। पिछले तीन साल से वे लगातार 60 किग्रा भारवर्ग में नेशनल चैंपियन हैं। प्रियंका ने मुक्केबाजी की बरीकियां अपने कोच हरजीत सिंह संधु से सीखीं और उनकी देखरेख में ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के सचिव डॉ. धर्मेंद्र भट्ट, कोच पूजा यादव, प्रियंका के भाई पुष्पेंद्र चौधरी ने उन्हें बधाई दी है।