देहरादून: अगर आप एमबीबीएस के बाद अब एमडी-एमएस की तैयारी में जुटे हैं तो यह खबर आपके लिए है। देशभर के मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा) कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली नीट पीजी परीक्षा, 2018 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इच्छुक अभ्यर्थी 27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा सात जनवरी को होगी। वहीं परीक्षा का परिणाम 31 जनवरी को घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है। साथ ही, वह एक साल का इंटर्नशिप किया होना भी अनिवार्य है।
एमडी-एमएस में प्रवेश के लिए केवल नीट-पीजी ही प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा देशभर के सभी निजी मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों में एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम तथा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थानों में एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-27 नवंबर तक
परीक्षा की तिथि-सात जनवरी
परीक्षा परिणाम-31 जनवरी
परीक्षा शुल्क
एससी-एसटी व दिव्यांग: 2750 रुपये।
सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग: 3750 रुपये।
नीट-पीजी में नहीं ये संस्थान
-अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
-स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़
-जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पांडिचेरी
-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज बंगलुरू
-श्री चित्रा तिरुनाल इंस्टिट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी तिरुवनन्तपुरम
ऑनलाइन करें आवेदन
www.nbe.edu.in
हेल्पलाइन नंबर
1800-11-1700
1800-11-1800
ईमेल: neetpg@nbe.edu.in