व्यापार

एचपीसीएल का मुनाफा 147 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली (एजेंसी)। सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में सरकारी तेल विपणन कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) का मुनाफा 147.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,735 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 2016-17 की समान अïवधि में कंपनी का मुनाफा 701 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने कहा ‎कि उसके मुनाफे में बढ़ोतरी की मुख्य वजहों में से एक 792 करोड़ रुपए का इन्वेंट्री लाभ रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 550 करोड़ रुपए रही थी।

एचपीसीएल का मुनाफा 147 फीसदी बढ़ा

बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन और देसी बाजार में बेहतर बिक्री का भी लाभ में योगदान रहा। इस बीच जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री 54,153 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 47,750 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही के दौरान पेट्रोलियम उत्पादों की देसी बिक्री बढ़कर 83.7 लाख टन हो गई, जो पिछले साल की समान अïवधि के मुकाबले 4.6 फीसदी ज्यादा है। तिमाही के दौरान मुंबई और विशाखपत्तनम की रिफाइनरी ने 46.4 लाख टन कच्चे तेल का प्रसंस्करण किया, जो पिछले साल की समान अवधि में 40.5 लाख टन रहा था। संयुक्त सकल रिफाइनिंग मार्जिन इस अवधि में 7.61 डॉलर प्रति बैरल रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.23 डॉलर प्रति बैरल रहा था।

Related Articles

Back to top button