स्पोर्ट्स

चीन ओपन सुपर सीरीज से हटे श्रीकांत

नई दिल्ली (एजेंसी)। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत चोटिल होने के कारण चीन ओपन सुपर सीरीज में नहीं खेलेंगे। श्रीकांत एक सप्ताह आराम करने के बाद हांगकांग ओपन सुपर सीरीज से वापसी करेंगे। इस टूर्नामेंट में उनके पास रैंकिंग में नंबर-एक पर पहुंचने का अच्छा अवसर होगा। श्रीकांत ने इस साल चार सुपर सीरीज खिताब जीते हैं।चीन ओपन सुपर सीरीज से हटे श्रीकांत

श्रीकांत नागपुर में सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने एक सप्ताह का विश्राम करने का फैसला किया। श्रीकांत ने कहा, ‘मैं चीन ओपन (14 से 19 नवंबर) से हट रहा हूं। मेरी मांसपेशियों में खिंचाव है और डॉक्टरों ने मुझे एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। ‘ श्रीकांत राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में एचएस प्रणय से हार गये थे। वह 18 अक्टूबर से लगातार खेल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘मैं लगातार खेल रहा हूं। इसलिए यह हालात हुए। मेरी चोट एक सप्ताह में ठीक हो जाएगी।’ वहीं दूसरी ओर भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने कहा कि यह महज संयोग ही श्रीकांत को राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान चोट लगी, ऐसे में ‘यह नहीं कहा जा सकता कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप ही श्रीकांत की चोट का कारण थी।’

Related Articles

Back to top button