एलएंडटी का मुनाफा 26 फीसदी बढ़ा
मुंबई (एजेंसी)। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एलएंडटी का मुनाफा 26.2 फीसदी बढ़कर 2131 करोड़ रुपए गया है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में 1689 करोड़ रहा था। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एलएंडटी की आय 6.4 फीसदी बढ़कर 26,446.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एलएंडटी की आय 24,856.2 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटडा 2315 करोड़ रुपए से बढ़कर 2960 करोड़ और एबिटडा मार्जिन 9.3 फीसदी से बढ़कर 11.2 फीसदी रहा है।
दूसरी तिमाही में एलएंडटी को 136.7 करोड़ रुपए का एकमुश्त मुनाफा हुआ है। वहीं तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एलएंडटी ने 26,352 करोड़ रुपए के मुकाबले 28,732 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर हासिल किए हैं। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एलएंडटी ने 31,119 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर हासिल किए थे। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में एलएंडटी के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट सेगमेंट का एबिट 106.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 378 करोड़ रुपए रहा है, जबकि वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में इस सेगमेंट में कंपनी को 49 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
एलएंडटी के हाइड्रोकार्बन सेगमेंट का एबिट 143 करोड़ रुपये से बढ़कर 248 करोड़ रुपए रहा है, जबकि वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में 142 करोड़ रुपए रहा था। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में एलएंडटी के इंफ्रा सेगमेंट का एबिट 645 करोड़ रुपए से बढ़कर 729 करोड़ रुपए रहा है, जबकि वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में इंफ्रा सेगमेंट का एबिट 701 करोड़ रुपए रहा था।