अन्तर्राष्ट्रीय
अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलावर ने ली 50 की जान
काबुल। पूर्वी अफगानिस्तान में एक वॉलीवाल मैच देखने जमा हुए लोगों को निशाना बनाकर रविवार को किए गए एक आत्मघाती विस्फोट में करीब 50 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 अन्य घायल हो गए हैं। पकटिका प्रांत के डिप्टी गवर्नर अताउल्ला फजली ने बताया कि आत्मघाती हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार था। उसने मैच के बीच खुद को विस्फोट कर उड़ा दिया। उन्होंने बताया कि वहां कुछ प्रांतीय अधिकारी और पुलिस प्रमुख सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। करीब 50 लोग मारे गए हैं और 60 अन्य घायल हुए हैं जिनमें कई की हालत गंभीर है। यह विस्फोट पकटिका के याहिया खेल जिले में हुई जो पाकिस्तान की सीमा से लगा अशांत क्षेत्र है। सितंबर में सत्ता में आए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की निंदा की है। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। एजेंसी