नई दिल्ली। ओलंपियन पहलवान राजीव तोमर ने रविवार को भारतीय राष्ट्रीय खेल क्लब (एनएससीआई) में आयोजित ग्रैंड कुश्ती चैंपियनशिप में पंजाब के पाला पहलवान को हराया। चैंपियनशिप में रविवार को कुल 26 मुकाबले हुए। इस अवसर पर ओलंपिक पदक विजेताओं पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और मुक्केबाज विजेंदर सिंह और मेरीकाम को एनएससीआई की सदस्यता भी प्रदान की गई। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष राज सिंह ने अपने अपने मुकाबले जीतने वाले पहलवानों को पुरस्कार प्रदान किए। राजनाथ सिंह और सोनोवाल ने आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, एनएससीआई के क्षेत्रीय सचिव गोविंद रोहतगी और आयोजन समिति के संयुक्त सचिव और एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता गौरव शर्मा को इतनी बड़ी चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। एजेंसी