फीचर्डराष्ट्रीय

हिंडन एयरबेस में घुस रहे संदिग्ध को गोली मारी

– आतंकी संगठन से जुड़े हो सकते हैं तार

गाजियाबाद : गाजियाबाद में एयरफोर्स के हिंडन एयरबेस में लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसके बाद उस संदिग्ध को सुरक्षाबलों ने रोकने की सभी प्रकार की कोशिशें की लेकिन वह नहीं रुका। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उसे गोली मार दी। उसे एयरफोर्स स्टेशन परिसर में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उससे एयरफोर्स और पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। प्राप्त खबरों के अनुसार मंगलवार की रात 11 बजे साहिबाबाद स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में घुसने का प्रयास कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी। सुरक्षाकर्मियों ने उसे अंदर जाने से रोक दिया। इसके बावजूद वह दीवार फांदकर स्टेशन में घुसने लगा। रोकने के लिए सुरक्षाकर्मी ने उसके दाएं पैर में गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया हैं। उसे स्टेशन परिसर में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संदिग्ध ने अपना नाम सुजीत (25) निवासी प्रतापगढ़ बताया है। संदिग्ध के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि वह शख्श पिछले तीन साल से दिल्ली के आनंद विहार में रहता है और मजदूरी का काम करता है। अब संदिग्ध का आतंकी कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है। आशंका है कि उसके तार आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा से जुड़े हो सकते हैं। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह व एएसपी अनूप सिंह मौके पर पहुंचे और एयरफोर्स के अफसरों संग सुजीत से पूछताछ की। रविवार को खुफिया एजेंसियों ने वायु सेना को अलर्ट किया था कि लश्कर-ए-तैयबा के छह-सात आतंकी हिंडन एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बना सकते हैं। इसके बाद वहां चौकसी बढ़ा दी गई थी।

Related Articles

Back to top button