अन्तर्राष्ट्रीय

गिलगिट- बल्टिस्तान में टैक्स नहीं देने के लिए सड़कों पर लोग

इस्लामाबाद (एजेंसी)। धीरे-धीरे पाक अधिकृत कश्मीर में पाक के खिलाफ विद्रोह बढ़ता जा रहा है। लगातार लोग पाक सरकार के नियमों का खुला विरोध कर रहे है। शनिवार को गिलगिट-बल्टिस्तान में पाकिस्तान सरकार की ओर से लागू किए गए टैक्स सिस्टम को अवैध बताते हुए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक स्कार्डू में पाक सरकार की टैक्स नीति के विरोध में बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।गिलगिट- बल्टिस्तान में टैक्स नहीं देने के लिए सड़कों पर लोग

गिलगिट बल्टिस्तान के व्यापारियों का कहना है कि वे इसी जोश और नाराजगी के साथ पाकिस्तान सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध जारी रखने वाले हैं जब तक इस टैक्स को वापस नहीं लिया जाता। पाकिस्तान सरकार के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन मुज्जफराबाद, रावलाकोट, कोटली, गिलगिट और हजिरा सहित अन्य कई स्थानों पर भी जारी है। लोग पाकिस्तान विरोधी नारे लगा रहे हैं और सरकार से इस क्षेत्र से सेना को हटाने की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी गत 22 अक्टूबर को गिलगिट बल्टिस्तान क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और ‘ब्लैक डे’ मनाया था। दरअसल, 22 अक्टूबर 1947 को ही पाकिस्तानी सेना ने तत्कालीन जम्मू-कश्मीर रियासत के इस हिस्से में घुसपैठ कर कब्जा कर लिया था। गिलगित बल्टिस्तान के लोग पाकिस्तान से अपनी आजादी की मांग करते हैं और इसके विरोध में ही 22 अक्टूबर को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाते हैं।

Related Articles

Back to top button