सीखने के लिए निरन्तर पढ़ना एवं संवाद अति आवश्यक – प्रो0 डॉ0 धीरज सांघी
सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों ने निकाला ‘स्वच्छ भारत अभियान’ रैली
लखनऊ: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के आडीटोरियम में शनिवार को ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ आयोजित हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. शिक्षकों ने चर्चा-परिचर्चा, अभिभाषण एवं विभिन्न शिक्षात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों व किशोरों के लिए नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के साथ पर्यावरण बचाओ व स्वच्छ भारत अभियान का संदेश एवं भौतिक शिक्षा, के साथ पर्यावरण की शिक्षा प्रदान करने की पुरजोर वकालत की। इससे पहले सीएमएस की संस्थापिका तथा प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ0 भारती गाँधी तथा सीएमएस की प्रेसीडेन्ट प्रो0 गीता गाँधी किंगडन ने दीप प्रज्वलित कर ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का विधिवत उद्घाटन किया। उक्त समारोह में बोलते हुए इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी (आईआईटी) कानपुर में कम्प्यूटर साइंस के सीनियर प्रोफेसर डॉ0 धीरज सांघी ने छात्रों को पढाई में उत्कृष्टता प्राप्त करने, कैरियर में सफलता प्राप्त करने, उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु सही शिक्षण संस्थान का चुनाव करने सम्बन्धी अनेक बहुमूल्य टिप्स दिये। प्रो0 सांघी ने कहा कि छात्रों का ध्यान सीखने पर केन्द्रित रहना चाहिए और सीखने के लिए निरन्तर पढ़ते रहना आवश्यक है। उन्होने छात्रों को अपने शिक्षकों तथा मित्रों से परस्पर संवाद कायम रखने तथा एक अच्छा श्रोता होने की सलाह दी। प्रो0 सांघी ने छात्रों को प्रयोगशालाओं में स्वयं कार्य करने की सलाह दी क्योंकि इससे व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होगा।
समारोह का विशेष आकर्षण सीएमएस के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह रहा। आई0सी0एस0ई0 (कक्षा-10) की अंतर्विद्यालयी तुलनात्मक परीक्षा में 95.24 प्रतिशत अंक अर्जित कर सीएमएस की अन्तरशाखा मैरिट सूची में टॉप करने वाली स्टेशन रोड कैम्पस की खुशी वर्मा को विशेष रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया एवं इनकी माताजी को फलों व फूलों से तौलकर एवं पिताजी को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सी0एम0एस0 के विभिन्न शाखाओं के अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सी0एम0एस0 अन्तर्विद्यालय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरसकृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सी.एम.एस. राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के प्री-प्राइमरी के छात्रों ने ‘सर्व-धर्म प्रार्थना’ के शानदार प्रस्तुतिकरण से सम्पूर्ण ऑडिटोरियम को आध्यात्मिक प्रकाश से आलोकित कर दिया, तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के छात्रों ने ‘विश्व एकता प्रार्थना’ प्रस्तुत किया।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर मेधावी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी बोर्ड परीक्षा शुरू होने में लगभग ढाई महीने का समय है और छात्रों को अपने पाठ्यक्रम का गहराई से अध्ययन कर लेना चाहिए। उन्होने कहा कि सीएमएस के छात्र बोर्ड परीक्षाओं में निरन्तर उँचाईयों को छूते रहे हैं और इस वर्ष भी वे अवश्य ही सीएमएस का नाम देश के नक्शे पर स्थापित करेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि आज प्रातः विद्यालय के तीन हजार छात्र-छात्राओं ने एक विशाल ‘स्वच्छ भारत अभियान मार्च’ निकाला व सफाई की इस मार्च में विद्यालय की सभी प्रधानाचार्याओं, संस्थापक डॉ0 जगदीश गांधी, डॉ0 भारती गांधी व अनेक शिक्षकों ने सफाई अभियान में प्रतिभाग किया। यह मार्च गोमती नगर विस्तार की मकदूमपुर पुलिस चौकी से सी0एम0एस0 गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम तक निकाली गई, जिसमें पर्यावरण बचाने के लिए शहर एंव देश को स्वच्छ रखने का सन्देश जन-जन तक पहुंचाया।