रुद्रप्रयाग: बीती देर रात कांडई-मोलखाखाल मोटरमार्ग पर मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटना बीती देर रात की है। कांडई-मोलखाखाल मोटरमार्ग पर मोलखाखाल से वापस आते समय एक मैक्स वाहन झुन्डोली के समीप गदेरे (बरसाती नाला) में जा गिरी। आज सुबह ग्रामीणों ने जब खाई में वाहन गिरा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से वाहन से दो लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक संकरोड़ी गांव के बताए जा रहे हैं।