ज्ञान भंडार

प्राइवेट कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया आज से

ग्वालियर : विश्विद्यालय और शासकीय कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के बाद अब प्राइवेट कॉलेजों में भी चुनाव प्रक्रिया २० नवंबर से शुरू हो जाएगी। इसे लेकर जेयू के रजिस्ट्रार प्रो. आनंद मिश्रा ने शनिवार को अधिकारियों एवं कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक ली। बैठक में कहा, चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हों, इसके लिए पुलिस व प्रशासन की मदद ली जाए। चुनाव को देखते हुए जेयू की सभी परीक्षाएं २९ नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। प्रदेशभर के निजी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव २७ नवंबर को कराए जाने हैं। बैठक में प्राचार्यों से कहा गया कि वह शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत ही छात्रसंघ चुनाव कराएं। चुनाव में पुलिस व प्रशासन की मदद भी लें। बैठक में रजिस्ट्रार ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया २० नवंबर से शुरू होगी। इस दिन सभी कॉलेज छात्रसंघ निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के साथ ही आरक्षण की घोषणा भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button