
अभिनेत्री विद्या बालन काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ के जबरदस्त प्रमोशन में लगी हुईं थीं। फिल्म ने बेहतरीन प्रमोशन के साथ पहले दिन धीमी शुरुआत करते हुए 2.87 करोड़ रुपए की कमाई की है। पहले दिन की धीमी शुरुआत के बावजूद मेकर्स में ये उम्मीद कायम है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर पाने में सफल साबित होगी। फिल्म की बात करें तो इसमें विद्या बालन आरजे की भूमिका निभाती नजर आ रही है जो पहले ट्रेलर में साफ कर दिया गया था। इससे पहले विद्या बालन फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ में आरजे का किरदार निभा चुकी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि दर्शक बार बार विद्या को एक ही रोल में देखना नहीं चाहते।