स्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भुवनेश्वर कुमार भारतीय उम्मीदों के लिए अहम होंगे: साइमन डूल

कोलकाता। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने रविवार को कोलकाता में भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच के इतर कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भुवनेश्वर कुमार सबसे अहम गेंदबाज होंगे क्योंकि उनमें ऐसी काबिलियत है जो बदलाव ला सके. डूल ने कहा कि भुवनेश्वर मौजूदा समय में दुनिया के किसी भी दूसरे गेंदबाज की तरह अच्छे हैं.दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भुवनेश्वर कुमार भारतीय उम्मीदों के लिए अहम होंगे: साइमन डूल

उन्होंने अपनी गति को बढ़ाया है, वह गेंद को स्विंग और सीम करा सकते हैं. वह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर भी विकेट चटका सकते हैं. गेंद की सटीक दिशा और लंबाई उनकी खासियत है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वह काफी अहम होंगे. 

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पांच जनवरी को टेस्ट मैच से करेगी. दो महीने के इस दौरे पर टीम को तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने हैं.

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने डूल ने इस मौके पर शमी की भी तारीफ की लेकिन उन्होंने उमेश यादव से गेंदबाजी में और मेहनत करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर उमेश गेंदबाजी में सुधार नहीं करते है तों उनकी जगह ईशांत शर्मा या जसप्रीत बुमराह टीम में जगह बना सकते हैं.

Related Articles

Back to top button