महत्वपूर्ण अभिलेखों को जांचने के बाद ही रवाना हों पोलिंग पार्टियां -डीएम
अमरोहा : जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय-2017 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण कराने हेतु की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, आर0ओ0 और सभी एआरओ के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि 22 नवंबर तक मतदान संबंधित सभी तैयारियों पूरी कर ली जायें। उन्होने कहा कि जनपद अमरोहा में जां भी होर्डिंग्स और बैनर लगे हुए है उन्हें अधिशासी अधिकारी तत्काल ही हटा दें।
उन्होने कहा कि पार्टी रबानगी में जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज मतदान कार्मिको को देना है उनको भली भांति देख दें कोई भी अभिलेख छूटना नही चाहिए। बूथों पर प्रकाश, पेय जल, शौचालय की उचित व्यवस्था होनी चाहिए अगर किसी भी बूथ पर कोई व्यवस्था कम है या नही है तो उसे तत्काल की पूर्ण कर लें ताकि मतदान के दिन कोई समस्या न हो। उन्होने कहा कि रैम्प, बिल्डिंग और फर्नीचर को भी अच्छे से निरीक्षण कर उसे ठीक करा लें।