बाइक स्टंट्स से बचें युवा -जिलाधिकारी
बदायूं : विश्व सड़क दुर्घटना मृतक दिवस पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात महिला एवं पुरुष मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। विजेता धावकों को ट्रैक सूट एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया और सभी लोगों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई। रविवार को डीएम एवं एसएसपी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचकर विश्व सड़क दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने पुरुष वर्ग 5 किलोमीटर एवं महिला वर्ग 3 किलोमीटर मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में विजेता धावकों को ट्रैक सूट एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। तत्पश्चात डीएम ने यातायात नियमों की शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण किए बिना अवैध रूप से लाइसेंस प्राप्त नहीं करेगा और न ही किसी वाहन का संचालन करेगा। दो पहिया वाहन बिना हेलमेट के कोई भी नहीं चलाएगा। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। खतरनाक ढंग से वाहन न चलाए। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। कोई भी व्यक्ति नशे की हालत वाहन न चलाए। खास तौर पर युवा पीढ़ी बाइक के स्टंट्स से बचे, इसमें जान का खतरा रहता है।